बहुत कोशिश की।। बहुत मनाया सभी को।। लेकिन किस्मत में लिखा होता हे की ऐ इंसान तू कितने भी नेक काम कर ले।। जब तक में तेरी राह में खड़ा हु दुश्मन बन कर में तुजको कही भी आगे नहीं बढ़ने दूंगा..
बस। मेरी जिंदगी में मेरे दुश्मन मेरे आस पास ही हे। जिनको में अपना समजता हु वही मुझसे दुश्मनी निभा रहे हे शायद यही कुछ मेरी पिछली जिंदगी के दोष होंगे जिन्हें में इस जनम में तिल तिल मर के हर रोज़ भुगत रहा हु।
यहाँ किसको कहु की मुझे मेरी जिंदगी में आगे बढ़ने दे।। रुकावट मत बनिए।
मुझे भी जीने का हक हे अपने हिसाब से। लेकिन आज में। कितना भी अच्चा काम करता हु हर बार जलील होता हु।।
लेकिन जिंदगी में बहुत कम समय ऐसा आता हे की इंसान को इन् दुखो से छुटकारा मिल सके।। में लड़ रहा हु और लड़ता रहूँगा।
और आज सीधे सीधे उन् सभी को मेरी और से challenge हे की जितना करना हे मेरे साथ बुरा व्यवहार कर लीजिये।। में एक माटी का कतरा हु।। आज हु कल नहीं होऊंगा और ये वादा हे मेरी सबसे की आज जितना सताओगे जितना अपने व्यवहार से मुझे तडपाओगे में उतना ही मेरी आवाज़ और बुलंद करूँगा और वादा हे की मेरे ना होने के बाद आप सभी को मेरी अहमियत महसूस जरुर होगी।।
जब चुप चुप के याद मेरी आएगी सभी भरी हुई आखो से खुद को छुपाओगे।। और तब में ही आपके आस पास से आपको देख के कोशिश करूँगा की आप इतनी तकलीफ मत करो।। मेने वो किस्सा ख़तम कर दिया जिससे आप सभी को तकलीफ थी।। अब आप बस खुश रहिये और खुश रखिये सभी को।।
एक पत्नी जिसको शादी के बाद संपूर्ण तरीके से पति का होना चाहिए आज वो पति की न होकर अपनी माँ की हे।। ये मेरी ख़ुशी की सबसे बड़ी सोदेबाजी।।।
आज से ये उम्मीद छोड़ के बता हु की कभी मुझे मेरे मन से कुछ करने की आज़ादी मिलेगी।। किसी से कोई गिला न शिकवा हे।
बस ऊपर वाले से दुआ हे की में रहू न रहू। मेरे हिस्से में अगर खुशिया हो तो वो सब उनके दामन में.....
Comments
Post a Comment
Thank you for comment ! we will contact you as soon as possible.