Skip to main content

Posts

Showing posts from 2013

A Complete Indian Networking Portal

Guys, I am happy to announce that I have been working on some special projects and that is too for a complete tadka (Spices) of indian style project. Which is not complete.  Now as I mentioned... You can use this website for networking, blogging and all other activities and in returns you are getting the things which is really you will never get using facebook, google+ and other networking sites.  Just Imagine...  If you post any photo, text or video or create a blog what you expect ??  have you ever thought getting money in return of posting such kind of things on a website ??  I think Never... But yes I was working on this project and today came on a stage where if you do any activity using this website.. you will earn money in return..  So why not you just try once ?? Isn't it good idea ? I have fixed some points which is bonus when you join and the on each different activity you will get different points.. Once you reach the maximum requi...

खुशियों की सोदेबाजी

बहुत कोशिश की।। बहुत मनाया सभी को।। लेकिन किस्मत में लिखा होता हे की ऐ इंसान तू कितने भी नेक काम कर ले।। जब तक में तेरी राह में खड़ा हु दुश्मन बन कर में तुजको कही भी आगे नहीं बढ़ने दूंगा.. बस। मेरी जिंदगी में मेरे दुश्मन मेरे आस पास ही हे। जिनको में अपना समजता हु वही मुझसे दुश्मनी निभा रहे हे शायद यही कुछ मेरी पिछली जिंदगी के दोष होंगे जिन्हें में इस जनम में तिल तिल मर के हर रोज़ भुगत रहा हु।  यहाँ किसको कहु की मुझे मेरी जिंदगी में आगे बढ़ने दे।। रुकावट मत बनिए।  मुझे भी जीने का हक हे अपने हिसाब से। लेकिन आज में। कितना भी अच्चा काम करता हु हर बार जलील होता हु।।  लेकिन जिंदगी में बहुत कम समय ऐसा आता हे की इंसान को इन् दुखो से छुटकारा मिल सके।। में लड़ रहा हु और लड़ता रहूँगा।  और आज सीधे सीधे उन् सभी को मेरी और से challenge हे की जितना करना हे मेरे साथ बुरा व्यवहार कर लीजिये।। में एक माटी का कतरा हु।। आज हु कल नहीं होऊंगा और ये वादा हे मेरी सबसे की आज जितना सताओगे जितना अपने व्यवहार से मुझे तडपाओगे  में उतना ही मेरी आवाज़ और...