Skip to main content

The Next Galaxy countdown by Samsung Russia


Well the hype is getting bigger and bigger. 
Today we got a tip that Samsung Russia started their countdown till D-Day.
Below the screenshot…..






Will Samsung live up to this hype??  What do you think let me know..
Thanks SAMMOBILE

Comments

Popular posts from this blog

तुम्हें याद हो न हो

तुम्हें याद हो न हो, मुझे तो हर बात याद है। कैसी ख्वाबों की दुनिया थी तेरी और मेरी... तुम्हें याद है शहर की हर गली में, तुम; मेरा साया ढूँढती थी! तु्म्हें याद है, तेरे लिए, मेरी बाँहों में कुल! जहान का सकून था - तुम्हें याद है, मेरी वजूद ही; तेरे लिए सारी दुनिया का वजूद था सब कुछ, सच में ... कुछ पिछले जन्मों की बात लगती है ... सुना है आज तेरी शादी है कोई अजनबी, तेरे संग ब्याह कर रहा था... सच मैं भी तुझे, कभी बहुत चाहा था ... जिस हाथ ने तेरी माँग भरी, काश उस हाथ की उँगलियाँ मेरी होतीं! जिन कदमों के ‍संग तूने फेरे लिए, काश उन कदमों के साये मेरे होते! जो मंत्र तुम दोनों के गवाह बने काश उन्हें मैंने भी दोहराया होता! कोई अजनबी तेरे संग ब्याह कर रहा था! शहर वाले तेरी शादी का खाना खा रहे थे; मुझे लगा, आज मेरी तेरहवीं है!!!

First Android 4.0.3 firmwares for Galaxy Tab 2 online!

We of SamMobile are proud to announce the first 2 firmwares for the Galaxy Tab 2 aka GT-P3100 and GT-P5100. Both firmwares are based on Android 4.0.3 and are specially for the Turkey. You can use this firmware also in Europe / Asia / Africa. Please remember when you use this firmware you will not..

रेत भरी है इन ऑंखों में

रेत भरी है इन ऑंखों में, आंसू से तुम धो लेना कोई सूखा पेड मिले तो उस से लिपट के रो लेना उस के बाद तनहा हो जैसे जंगल का रस्ता जो भी तुम से प्यार से बोले साथ उसी के हो लेना कुछ तो रेत की प्यास बुझाओ, जनम जनम की प्यासी है साहिल पर चलने से पहले अपने पांव भिगो लेना रोते क्यों हो दिल वालों की किस्मत ऐसी होती है सारी रात यूं ही जागोगे दिन निकले तो सो लेना मै ने दरिया से सीखी है पानी की पर्दादारी ऊपर ऊपर हंसते रहना, गहराई में रो लेना