खोज जारी हें : आस अधूरी हें अनोपचारिक क्षणों में एक शिक्षक ने छात्र से पूछा की प्यार क्या हें ? शिक्षक ने कहा, 'जवाब देने से पहले में चाहूँगा की तुम मक्के के खेत में जाकर वह से सबसे बड़ा मक्का उखाड़कर लाओ | लेकिन हां तुम वह एक बार ही जा सकते हो और एक ही मक्का उखड सकते हो| छात्र ने खेतो में पहुचकर पहली क़तार में देखा | एक फल काफी बड़ा था | उसे लगा अभी तो और भी कतरे हें , इससे भी बड़े फल होंगे | सो वह अगली कतार में ढूंढने लगा | इस तरह आगे बढ़ता हुआ वह खेत के बिच पहुच गया | तभी उसे अहसास हुआ की बड़े फल की तलाश में ...
Website Developer & Designer CEO